बहुजन समाज पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर इंडियन नेशनल लोकदल से किया गठबंधन, इस गठबंधन के बसपा प्रमुख मायावती ने एनडीए व इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना, एक्स पर पोस्ट कर कहा- बहुजन समाज पार्टी द्वारा हरियाणा की प्रमुख पार्टी इण्डियन नेशनल लोकदल के साथ गठबंधन का उद्देश्य भाजपा/एनडीए तथा कांग्रेस व इनके इण्डी गठबंधन को आगामी विधानसभा चुनाव में हराकर राज्य के इनसे दुखी लोगों व किसानों आदि को इन जनविरोधी पार्टियों से बचाया जा सके, स्पष्ट है कि भाजपा व कांग्रेस तथा इन दोनों जातिवादी पार्टियों के नेतृत्व वाले इण्डी व एनडीए गठबंधनों से दूर रहकर बीएसपी एवं इनेलो ने हरियाणा में सर्वसमाज के सामाजिक समरसता व इनके बीच आपसी गठबंधन को दिया है महत्व, ताकि हरियाणा आगे बेहतर तरीके से फल-फूल सके, बीएसपी-इनेलो गठबंधन को लोग तीसरे मोर्चे के रूप में कर रहे हैं स्वीकार, क्योंकि भाजपा व कांग्रेस का जातिवादी, साम्प्रदायिक, आरक्षण व संविधान-विरोधी चाल-चरित्र-चेहरे को लोगों ने देख लिया है, अब वे चौधरी देवीलाल व मान्यवर कांशीराम जी का मानवतावादी सपना करना चाहते हैं साकार