राजस्थान में बसपा के दो विधायक एकनाथ शिंदे शिवशेना गुट में हुए शामिल, प्रदेश की सादुलपुर सीट से विधायक मनोज न्यांगली और बाड़ी विधायक जसवंत गुर्जर हुए एकनाथ शिंदे शिवशेना गुट में शामिल, इन दोनों ही विधायकों ने बीती रात मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना की ग्रहण की सदस्यता, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधायकों के शिवसेना में शामिल किए जाने की तस्वीरें सोशल मीडिया के ज़रिए की साझा, शिंदे ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- राजस्थान और महाराष्ट्र का एक दूसरे के साथ है सौहार्दपूर्ण संबंध, राजस्थान वीर महाराणा प्रताप की है भूमि, तो महाराष्ट्र छत्रपति शिवाजी महाराज की है भूमि, उनके विचारों को अपनाकर हमारी सरकार बढ़ रही है आगे, अब दो विधायकों के शिवसेना में शामिल होने से राजस्थान में शिवसेना हो गई है और मजबूत, विधायक मनोज न्यांगली और जसवंत गुर्जर से पहले राजेंद्र गुढ़ा और बयाना रूपवास से निर्दलीय विधायक रितु बनावत भी शिवशेना में हुई थी शामिल