प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपना अहंकार छोड़ दें तो हल हो सकती हैं कई समस्याएं- संजय राउत का बड़ा बयान: शिवसेना सांसद संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किया जोरदार कटाक्ष, पुणे में डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर सांस्कृतिक भवन के उद्घाटन के अवसर पर एक सभा को संबोधित कर रहे थे रावत, इस दौरान पीएम मोदी से गौतम बुद्ध के संदेश को ध्यान में रखने की बात कहते हुए राउत ने कहा- ‘जिन लोगों ने छोड़ दिया अपना अहंकार, वे जीवन में हो गए हैं विजयी, लेकिन कुछ लोग पालते हैं अहंकार को, अगर अहंकार को अलग कर दिया जाए, तो हल हो जाएंगे समाज, राज्य और देश से जूझ रहे कई मुद्दे, किसी को यह बात बतानी चाहिए नरेंद्र मोदी को,’ महाराष्ट्र के विभिन्न नगर निगमों में आगामी चुनावों के बारे में बात करते हुए राउत ने किया हनुमान चालीसा का भी जिक्र, कहा- हनुमान चालीसा का पाठ किया जाना चाहिए, लेकिन लोगों की समस्याएं भी हैं महत्वपूर्ण, शिवसेना के पार्षद लोगों से संबंधित कई बुनियादी मुद्दों को हल करने के लिए करते हैं कड़ी मेहनत, लेकिन हमने लाउडस्पीकर पर नहीं की इसकी घोषणा

img 20220602 083601
img 20220602 083601

Leave a Reply