रघु शर्मा ने कर दी सच्चाई बयां कि गहलोत ने कर दिया सब खराब, नहीं आएंगी 10-15 सीट भी- राजेन्द्र राठौड़: हार्दिक पटेल द्वारा रघु शर्मा पर लगाए गए आरोपों को लेकर राजेन्द्र राठौड़ ने सीएम गहलोत पर बोला बड़ा हमला, प्रदेश भाजपा कार्यालय में पीसी के दौरान राठौड़ ने कहा- ‘राजस्थान सरकार के पूरे हो रहे हैं 4 साल, लेकिन सीएम अशोक गहलोत में इतनी हिम्मत नहीं कि वह जनता के बीच रखें अपना रिपोर्ट कार्ड, अब रघु शर्मा ने कर दी है सच्चाई बयां, कि गहलोत और पायलट ने कर दिया है सब कुछ खराब, इसलिए राजस्थान में नहीं आने वाली कांग्रेस की 10 -15 सीट भी, गहलोत भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग के लगा रहे हैं आरोप, जबकि दो बार वह खुद कर चुके हैं ‘एलीफेंट ट्रेडिंग’, जब जीत के प्रति गहलोत हैं पूरी तरह आश्वस्त तो बाड़ेबंदी की क्या है जरूरत,’ राठौड़ ने सवाल उठाया कि- अडानी समूह को इंडोनेशिया से कोयला आयात करने के लिए दिया गया है सिंगल टेंडर, यह है आरटीपीपी एक्ट का उल्लंघन, सरकार स्पष्ट करें कि किन नियमों के तहत दिया गया है ये टेंडर, केंद्र ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम कर दी है तो फिर सीएम गहलोत क्यों नहीं घटा रहे हैं वैट

img 20220602 094203
img 20220602 094203

Leave a Reply