राजस्थान का सियासी अपडेट: मानेसर की होटल आईटीसी ग्रांड भारत में रुके हैं निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुडला और सुरेश टाक, ये दोनों विधायक आना चाहते हैं जयपुर लेकिन नहीं निकल पा रहे होटल से, होटल में निजी सुरक्षाकर्मियों के अलावा बताए जा रहे 200 पुलिसकर्मी, हालांकि कल फ़ोन पर मुख्यमंत्री गहलोत की हुई निर्दलीय विधायक हुडला के काफी देर बात, वहीं वहां से 4 किलोमीटर दूर एक अन्य होटल में बताए जा रहे कांग्रेस के अन्य तथाकथित बागी विधायक, जिनकी संख्या पायलट खेमे के अनुसार लगभग 30 जबकि सूत्रों के अनुसार 10 से 15 विधायक होने का किया जा रहा दावा, इस होटल में भी सुरक्षा/चौकसी का जबरदस्त घेरा, निजी सुरक्षा गार्ड्स के अलावा लगभग 350 पुलिसकर्मी भी हैं मौजूद