पीसीसी में माकन का पदाधिकारियों से संवाद, विधायकों के बाद पार्टी पदाधिकारियों की जान रहे ‘मन की बात’: प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक शुरू, प्रदेश प्रभारी अजय माकन का पीसीसी में संबोधन, माकन ने पीसीसी के द्वारा कोरोनाकाल में किए हुए कार्यों का सराहा, संगठन की कैसे मजबूत किया जाए इस पर रख रहे बात, सामूहिक बैठक ले रहे माकन, युवक कांग्रेस सहित अन्य मोर्चों को प्रमुख हैं मौजूद, इसके बाद माकन सहित सभी पदाधिकारी जाएंगे सीएम आवास, मुख्यमंत्री गहलोत की ओर से किया गया है यहां लंच का आयोजन, बीती रात सीएम आवास पर अजय माकन-सीएमगहलोत की हुई बैठक, डिनर के बाद करीब एक घंटे हुई दोनों की बात, मंत्रिमंडल विस्तार, जिलाध्यक्षों सहित अन्य मुद्दों पर हुआ मंथन

पीसीसी में माकन का पदाधिकारियों से संवाद(FILE PHOTO)
पीसीसी में माकन का पदाधिकारियों से संवाद(FILE PHOTO)
Google search engine