मंत्रिमंडल पुनर्गठन पर बोले माकन- ‘WORK IN PROGRESS, राजस्थान में सब Under Control’: दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में राजस्थान के प्रदेश प्रभारी अजय माकन की प्रेसवार्ता, महंगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार पर किए हमले, पेट्रोल और डीजल की दाम कम करने की रखी मांग, बोले सरकार ने ‘सब्सिडी घटाई-टैक्स बढ़ाया’, कोर्पोरेट टैक्स भरपाई आमजनता से कर रही है मोदी सरकार, वहीं राजस्थान में गहलोत मंत्रिमंडल पुनर्गठन पर माकन ने दिया बड़ा बयान- ‘राजस्थान में है सब अंडर कंट्रोल, सभी की मांगों पर काम है जारी, जल्द ही सामने आएंगे फैसले, लेकिन डेट नहीं बता सकता, पार्टी तय करेगी कब क्या होगा’, माकन ने कहा- ‘राजस्थान में सभी से हूं लगातार टच में, सभी मांगों पर आलाकमान कर रहा है विचार, राजस्थान है कांग्रेस के लिए अहम राज्य, हर पहलू का रखा जा रहा है ध्यान’, सचिन पायलट के बीजेपी में जाने के सवाल पर बोले माकन- ‘पायलट का कांग्रेस की विचार धारा में है पूरा विश्वास, उनकी नाराजगी जो थी वो आलाकमान को बता चुके, पत्रकारों से माकन ने पूछा- ‘क्या आज तक सचिन पायलट ने कुछ कहा?, वो हमेशा कहते हैं कि जो आलाकमान कहेंगे वो है मंजूर, आप सोचते हैं कि लेट हो रहा है लेकिन पार्टी की रणनीति भी कुछ चीज है होती, प्रदेश की राजनीति में छाई शांति के सवाल पर बोले माकन, ‘शांति में भी सवाल उठते हैं और शोर मचता है तो भी परेशानी, राजस्थान कांग्रेस में शांति है इसके लिए कांग्रेस लीडरशिप को दिया जाना चाहिए क्रैडिट, सभी की मांगों का रखा जा रहा है ध्यान’ दिल्ली में हुई इस प्रेसवार्ता पर सभी की थी निगाहें