मैडम राजे का गहलोत सरकार पर हमला जारी, कहा- अपराध के मामले में पहले पायदान पर राजस्थान: कानून व्यवस्था को लेकर निशाने पर गहलोत सरकार, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का गहलोत सरकार पर करारा हमला, मैडम राजे का बयान- ‘राज्य सरकार आमजन को नहीं दे पा रही है सुरक्षा, स्थिति यह है कि बेटियों को खुद अपनी इज्जत बचाने के लिए करना पड़ रहा है संघर्ष, जनता को लड़ना पड़ रहा है अपराधियों से, हमारा राजस्थान था एक शांति प्रिय और सुरक्षित प्रदेश, जिसकी यह पहचान की जानी चाहिए पुनः स्थापित’, कानून व्यवस्था को लेकर मैडम राजे घेरती रही हैं गहलोत सरकार को, वहीं भारी बारिश से हाड़ौती के किसानों के लिए भी मैडम राजे ने उठाई थी आवाज, वसुंधरा राजे के दौरे के बाद ही गहलोत सरकार ने गिरदावरी के जारी किए थे आदेश

मैडम राजे का गहलोत सरकार पर हमला जारी
मैडम राजे का गहलोत सरकार पर हमला जारी

Leave a Reply