मैडम राजे पहुंचीं घरड़ाना खुर्द, हैलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए कुलदीप राव को अर्पित की श्रद्धांजलि: पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे पहुंचीं झुंझुनूं के घरड़ाना खुर्द, कु्न्नूर हैलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए कुलदीप राव को अर्पित की श्रद्धांजलि, वीरांगना यश्विनी और वीरमाता कमला राव को बंधाया ढांढस, मैडम राजे ने किया ट्वीट- हैलीकॉप्टर हादसे में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीद स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप राव के गांव घरड़ाना खुर्द (झुंझुनूं) जाकर उन्हें अर्पित की श्रद्धांजलि, यहां परिजनों से मिलकर उन्हें बंधाया ढांढस और मां भारती के इस शौर्य सपूत की आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना, इस दौरान वीरांगना यश्विनी और वीरमाता कमला राव से मिली, मैं गर्वित हृदय से उस पवित्र कोख को करती हूं प्रणाम, जिनकी गोद में कुलदीप राव जैसे वीर सपूत का बीता बचपन, सेना और शहीद के परिजनों का सम्मान हमारी रग-रग में है और हम आगे भी उनके साथ सदैव रहेंगे खड़े’, यहां से मैडम राजे का भैसावता में शहीद सुजान सिंह के घर जाने का भी कार्यक्रम, भैसावता से मैडम राजे जाएंगी अलवर, मैडम राजे यहां पूर्व विधायक जीतमल जैन के निधन पर जताएंगी शोक, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर शर्मा की पत्नी के निधन औऱ वर्तमान जिलाध्यक्ष संजय नरूका के पिता के निधन पर जताएंगी शोक, मैडम राजे का अलवर से ही दिल्ली जाने का है कार्यक्रम