‘गुमशुदा की तलाश’, पठानकोट की गली गली में फिर लगे सांसद सन्नी देओल के पोस्टर, जनता में आक्रोश: पंजाब की सियासत से जुड़ी खबर, पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा सीट से चुने गए BJP सांसद एवं फिल्म अभिनेता सन्नी देओल के लगे गुमशुदा के पोस्टर, पठानकोट में प्रदर्शनकारियों ने पोस्टर पर सन्नी देओल के फोटो के साथ लिखा है- गुमशुदा की तलाश, सांसद सनी देओल लापता, पोस्टर लगाने वाले सभी लोग हैं स्थानीय, एक प्रदर्शनकारी ने कहा- सांसद बनने के बाद सन्नी देओल कभी नहीं आए गुरदासपुर, वे खुद को पंजाब का बेटा कहते हैं लेकिन उन्होंने यहां नहीं किया कोई भी विकास कार्य, फंड आवंटित नहीं किए हैं यहां केंद्र सरकार की कोई योजना नहीं लाए, अगर वे काम नहीं करना चाहते हैं, तो उन्हें दे देना चाहिए इस्तीफा,’ बता दें कि इससे पहले भी कई बार पठानकोट और गुरदासपुर में सनी देओल के लापता होने के लग चुके हैं पोस्टर, इसी साल मई और उससे पहले जनवरी में पठानकोट में लगाए गए थे सन्नी देओल के लापता होने के पोस्टर

एक बार फिर लगे सन्नी देओल के लापता होने के पोस्टर
एक बार फिर लगे सन्नी देओल के लापता होने के पोस्टर

Leave a Reply