प्रदेश में अभी लागू रहेगा लॉकडाउन, कल मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद हो सकती है नई गाइडलाइन जारी: लॉकडाउन के बेहतर परिणाम और कोरोना संक्रमण की घटती संख्या के बीच गहलोत सरकार लेगी फैसला, लॉकडाउन की अवधि अभी और आगे बढाने का महत्वपूर्ण फैसला, फिलहाल प्रदेश में 24 मई सुबह 5:00 बजे तक लागू है लॉकडाउन, कल होने वाली मंत्रिपरिषद की अहम बैठक में होगा कोरोना संक्रमण की स्थिति पर महामंथन, मंत्रिपरिषद किबिस बैठक में लॉकडाउन की अवधि बढाया जाना माना जा रहा है तय, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में कल शनिवार को 12:30 बजे होगी मंत्रिपरिषद की बैठक, सूत्रों की मानें तो इसके लिए गृह विभाग ने नए सिरे से गाइडलाइन भी कर ली है तैयार, मुख्यमंत्री के हरी झंडी मिलते ही 24 मई से पहले ही जारी कर दी जाएगी नई गाइडलाइन

07 05 2021 lockdown 21622707 114918957
07 05 2021 lockdown 21622707 114918957
Google search engine