Politalks.News/NewDelhi. कभी-कभी बहुत अधिक बोलना और लिखना भी भारी पड़ जाता है. हर बाजी (दांव-पेंच) आपके पक्ष में नहीं हो सकते हैं, विपक्ष को भी कभी कमजोर नहीं समझना चाहिए. जी, यहां बात हो रही है बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा की. आपको बता दें, डॉ संबित पात्रा को पीएम मोदी और अमित शाह का करीबी भी माना जाता है. सोशल मीडिया पर पात्रा की पोस्ट भी काफी ‘सुर्खियोंं‘ में रहती है. लेकिन इस बार संबित पात्रा की सोशल मीडिया टि्वटर पर की गई उनकी ‘टूलकिट’ वाली पोस्ट उनकी ही ‘किरकिरी‘ करा गई. आपने देखा होगा ये नेता कई समाचार चैनल्स पर भाजपा का जोरदार तरीके से पक्ष रखते हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी यह बहुत ‘एक्टिव‘ रहते हैं. इनके निशाने पर ‘कांग्रेस के साथ गांधी परिवार ही रहता है. चैनल्स में डिबेट के दौरान अगर कुछ कहना भूल गए या नहीं कह पाए तो ट्विटर के माध्यम से विपक्षी नेताओं को जवाब देते हैं संबित पात्रा.
बात को आगे बढ़ाने से पहले यह भी जान लेते हैं कि वर्ष 2019 में उड़ीसा की पुरी सीट पर संबित पात्रा बीजेपी से लोकसभा का चुनाव लड़े थे लेकिन हार गए थे. उनको बीजू जनता दल के पिनाकी मिश्रा ने मात दी थी. यहां हम आपको बता दें कि पुरी लोकसभा क्षेत्र में 96 फीसदी हिंदू आबादी है और यह खुद भी ब्राह्मण हैं और पुरी सीट भी ब्राह्मण बाहुल्य है इसके बावजूद यह भाजपा नेता जीत नहीं सके थे. सही मायने में इनको ‘जमीनी नेता‘ नहीं माना जाता है बल्कि अपनी सियासत को चैनलों के ऑफिस और ट्विटर के सहारे ही चमकाने में जुटे हुए हैं. आपने भी कई बार देखा होगा संबित पात्रा को चैनल्स की डिबेट में विपक्षी नेताओं पर ‘दहाड़़ते‘ हुए. ‘कई बार भाजपा प्रवक्ता पात्रा लाइव प्रसारण में भी बहस करते-करते बहुत आगे भी निकल जाते हैं.
यह भी पढ़ें: महामारी से लड़ाई अभी लड़नी होगी लंबी, अब देश में शुरू हुई ‘ब्लैक-व्हाइट फंगस’ की बड़ी चुनौती
ख़ैर, आइए अब आपको बताते हैं की टूलकिट वाला पूरा मामला क्या है. बता दें कि संबित पात्रा ने टूलकिट को लेकर कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए 18 मई को एक ट्वीट किया था. इसमें पात्रा ने दावा किया था कि कांग्रेस महामारी के समय ‘टूलकिट‘ के जरिए विभिन्न माध्यमों से देश में भ्रम की स्थिति पैदा कर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रही है. इसके साथ संबित पात्रा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए लिखा कि दोस्तों महामारी के दौर में जरुरतमंदों की मदद के लिए जारी इस कांग्रेस टूलकिट पर गौर कीजिए ये मदद से ज्यादा इनकी पार्टी का प्रचार कार्यक्रम लगता है जो ये कुछ प्रभावशाली लोगों की मदद से चला रहे हैं, आप खुद कांग्रेस को पढ़ सकते हैं. बीजेपी प्रवक्ता पात्रा का यह ट्वीट कांग्रेस पार्टी को नागवार गुजरा और उसने इसकी शिकायत पुलिस के साथ ट्विटर पर कर दी.
सोशल साइट ट्विटर ने की कार्रवाई और भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा को दी ‘सीख’
पिछले कुछ समय से सोशल साइट, फेसबुक, इंस्टाग्राम और टि्वटर ने फेक न्यूज़ पर अपना ‘कड़ा‘ रवैया अपनाया हुआ है. यानी अब आप इन सोशल साइटों पर कुछ भी अनाप-शनाप नहीं लिख सकते हो. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि टूलकिट के जरिए देश और पीएम मोदी की छवि को बदनाम किया जा रहा है. कांग्रेस ने इस टूलकिट को फर्जी बताते हुए बीजेपी पर साजिश करने का आरोप लगाया. कांग्रेस पार्टी की शिकायत के बाद ट्विटर ने अपनी जांच में संबित पात्रा के ट्वीट को ‘मैनुपुलेटेड मीडिया‘ कैटेगरी में मार्क किया है. जिसके तहत ट्वीटर ने संबित पात्रा के इस ट्वीट के नीचे ‘तोड़-मोड़ कर दिखाया गया मीडिया‘ लिखा है.
दरअसल यदि ट्विटर को अपनी जांच में किसी ट्वीट की जानकारी गलत मिलती है और उसके सही सोर्स का भी नहीं पता चलता है तो वो ऐसे ट्वीट को ‘मैनुपुलेटेड मीडिया‘ कैटेगरी में डाल देता है. इस प्रकार टि्वटर कंपनी ने भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा को एक प्रकार से ‘सीख‘ देते हुए आगे के लिए ऐसे पोस्ट न करने की हिदायत भी दी है. टि्वटर कंपनी ने अपनी ‘नई पॉलिसी‘ के अंतर्गत संबित पात्रा पर यह एक्शन लिया है.
यह भी पढ़े:- टूलकिट पर गर्माई सियासत, नड्डा और संबित पात्रा के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराएगी कांग्रेस
आपको बताते हैं क्या है नई पॉलिसी- अगर कोई जानकारी आपने ट्वीट की है, वो तत्थात्मक रूप से गलत है तो उस पर ये लेबल लगा दिया जाता है. पहले भी ऐसा हो चुका है. इसी वर्ष जनवरी महीने में जब जो बाइडेन अमेरिका के राष्ट्रपति के पद की शपथ लेने से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने समर्थकों को उकसाने के लिए कई ट्वीट किए थे. जिसके बाद वाशिंगटन स्थित सीनेट (संसद भवन) पर ‘हिंसा‘ भड़क उठी थी. उसके बाद ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप के कई ट्वीट्स को मैनुपुलेटेड बताते हुए उनका अकाउंट स्थायी रूप से ‘सस्पेंड’ कर दिया गया था. संबित पात्रा पर ट्विटर की कार्रवाई के बाद अब कांग्रेस में खुशी है. ‘पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने तंज कसते हुए संबित पात्रा को डॉक्टर्ड पात्रा कहा और कैप्शन लिखा, हम नहीं कहते, जमाना कहता है.’