नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा और मुख्यमंत्री गहलोत के बीच हुई नोकझोंक, सड़कों पर दूसरे जिले और अन्य राज्यों के लिए पलायन कर रहे मजदूरों को लेकर दोनों में हुई जबरदस्त तू-तू मैं-मैं, राजकुमार शर्मा ने कहा- सड़कों पर मजदूर, तो बोले मुख्यमंत्री- ‘जयपुर आकर बताओ’, इस पर राजकुमार ने जयपुर के भामाशाह सेंटर के पास 500 के करीब गरीब मजदूरों की लाइन होने की बात कह दी, इस पर बोले गहलोत ‘भेज देंगे बस’, बाद में माहौल हल्का करने के लिए राजकुमार शर्मा ने लगाया सीएम को मसका, कहा- गुस्सा मत होइए, आप बात सुनते तो हैं इसलिए हम कहते हैं तो गहलोत ने मुस्कुराते हुए कहा- आप हीरो हो, आपसे गुस्सा कौन हो सकता है

Rajkumar Sharma
Rajkumar Sharma
Google search engine

Leave a Reply