राजस्थान में फिर से बढ़ने लगा कोरोना कहर, प्रदेश 234 नए केस आए सामने, वहीं 4 मरीजों की हुई मौत, जोधपुर में 57, अलवर में 36, नागौर में 34, बीकानेर में 29, जयपुर में 22, सिरोही में 19, जालोर में 9, बाड़मेर में 8, कोटा में 5, गंगानगर में 3, भीलवाड़ा, चूरू, झुंझुनू, सीकर और उदयपुर में 2-2, जैसलमेर, पाली और बाहरी राज्य से 1-1 नए संक्रमित की हुई पुष्टि, वहीं भरतपुर, धौलपुर, जोधपुर और नागौर में एक-एक मरीज की हुई मौत, प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 4137 जबकि प्रदेश में अब तक कुल 20922 केस आ चुके है सामने, प्रदेश में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 465 हुई