कोरोना को लेकर राजस्थान से ताजा अपड़ेट, प्रदेश में 99 नए केस, 3 मरीजों की हुई मौत, भरतपुर में 27, जयपुर में 24, अलवर में 12, कोटा में 9, झुंझुनू में 8, दौसा में 5, उदयपुर में 4, सवाई माधोपुर और राजसमंद में 3-3, अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर और पाली में 1-1 नए संक्रमित मामले की पुष्टि, अजमेर में दो और बाहरी राज्य से आए एक मरीज की हुई मौत, प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 3836 जबकि कुल मरीज हुए 20263, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 459 पहुंचा

New1
New1

Leave a Reply