लालू की बढ़ी मुश्किलें, नौकरी के बदले जमीन घोटाले में CBI ने की चार्जशीट दाखिल, राबड़ी भी है आरोपी: बिहार की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, प्रदेश सत्ता परिवर्तन के बाद से राष्ट्रीय जनता दल की मुश्किलें नहीं ले रही है ख़त्म होने का नाम, नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में सीबीआई ने चार्जशीट की दाखिल, सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी के अलावा उनकी बेटी मीसा भारती और 13 अन्य लोगों को बनाया है आरोपी, रेलवे में कथित घोटाले से संबंधित सीबीआई ने 23 सितंबर, 2021 को की थी प्रारंभिक जांच दर्ज, जिसे 18 मई को बदल दिया गया था, प्राथमिकी में ये घोटाला 2004 से 2009 के बीच हुआ था तब लालू प्रसाद यादव थे यूपीए सरकार में रेल मंत्री, आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे भर्ती में घोटाला हुआ और नौकरी लगवाने के बदले आवेदकों से ली गई थी जमीन, सीबीआई ने लगाया आरोप कि राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती के नाम पर ली गई थी जमीन, पटना में करीब 1.05 लाख वर्ग फुट की जमीन लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों ने विक्रेताओं को नकद भुगतान कर की थी अधिग्रहित

लालू की बढ़ी मुश्किलें
लालू की बढ़ी मुश्किलें

Leave a Reply