भाजपा के मंत्री भी दीक्षा कार्यक्रम में होते हैं शामिल- बीजेपी द्वारा लगाए गए आरोपों पर गौतम ने दी सफाई: आम आदमी पार्टी के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के वीडियो से गरमाई दिल्ली की सियासत, बीजेपी ने वीडियो जारी करते हुए गौतम पर लगाए लोगों को ब्रह्मा, विष्णु, महेश, राम और कृष्ण को ईश्वर ना मानने और इनकी कभी पूजा नहीं करने की शपथ के आरोप, बीजेपी के आरोपों पर गौतम ने किया पलटवार, राजेंद्र पाल गौतम ने कहा- ‘BJP के पास नहीं है कोई मुद्दा, इसी कारण कर रहे हैं बयानबाजी, अगर असल में मुद्दा होता तो नहीं करते इस तरह की राजनीति, भाजपा बेवजह मामले को तूल देने की कर रही है कोशिश, ये दीक्षा का कार्यक्रम होता है हर साल और बीजेपी के मंत्री भी इसमें होते हैं शामिल, परसों नितिन गडकरी और रामदास अठावले भी दीक्षा के एक ऐसे ही कार्यक्रम में नागपुर में हुए थे शामिल, ये तो है एक धार्मिक आयोजन, बौद्ध दीक्षा में दिलायी जाती हैं 22 प्रतिज्ञाएं, ये हैं इसी का हिस्सा’

राजेंद्र पल गौतम की बढ़ी मुश्किलें
राजेंद्र पल गौतम की बढ़ी मुश्किलें

Leave a Reply