अपने अंतिम सफर पर किरोड़ी बैंसला, जयपुर-आगरा हाईवे पर विदाई देने उमड़े लोग, मूंडिया में होगी अंत्येष्टि: कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अंतिम यात्रा, जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह दी जा रही अंतिम विदाई, पैतृक गांव मूंडिया में होगा अंतिम संस्कार, कर्नल बैंसला की पार्थिव देह पहुंची दौसा, कलक्ट्रेट सर्किल पर अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जन सैलाब, गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अगुवा रहे कर्नल (अवकाश प्राप्त) किरोड़ी सिंह बैंसला का गुरुवार को हो गया निधन, बैंसला कई दिनों से चल रहे थे बीमार, बैसला की पार्थिव देह जयपुर से ले जाई जा रही है उनके पैतृक गांव मूंडिया(टोड़ाभीम), जहां होगा उनका अंतिम संस्कार, कर्नल की अंत्येष्टि में कई दिग्गज राजनेताओं के साथ बड़ी संख्या में जुटेंगे लोग, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यपाल कलराज मिश्र व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बैंसला के निधन पर जताया था शोक