दौसा से उपचुनाव लड़ने के सवाल पर बोले किरोड़ीलाल मीना के भाई जगमोहन मीना

jgn
jgn

राजस्थान की दौसा विधानसभा सीट पर आगामी समय मे होगा उपचुनाव, लोकसभा चुनाव में दौसा से कांग्रेस विधायक मुरारीलाल मीना के सांसद चुने जाने के बाद यह सीट हुई थी खाली, अब इस सीट पर होने वाले उपचुनाव के टिकट के लिए कई दिग्गज हैं कतार में, भाजपा से इस सीट पर किरोड़ीलाल मीना के भाई पूर्व आरएएस जगमोहन मीना भी मांग रहे हैं टिकट, जगमोहन मीना ने दौसा से उपचुनाव लड़ने के सवाल पर कहा- दौसा में उपचुनाव में खड़े होने के लिए कई घोड़े हो रहे हैं तैयार, मैं खुद तो नहीं कर रहा कोशिश, लेकिन मैं पार्टी से निवेदन कर रहा हूं कि मैं भी लंबे समय से बैठा हुआ हूं वेटिंग लिस्ट में, पार्टी हमारी भी सुने, ऐसे में अगर पार्टी ने टिकट दिया तो जरूर लडूंगा चुनाव

Google search engine