kirodi meena
kirodi meena

राजस्थान एसओजी द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा लीक प्रकरण में आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा को लिया गया हिरासत में, अब इस प्रकरण को लेकर तेज हुआ बयानबाजी का दौर, पेपर लीक प्रकरण की शुरुआत से गहलोत सरकार पर सवाल उठाते आए राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा ने इस मामले पर कहा- मैंने पूर्व में कहा था कि पेपर लीक पाप में आरपीएससी है शामिल, आज एसओजी ने बाबूलाल कटारा को गिरफ्तार कर मेरे कथन को किया है सत्य सिद्ध, अशोक गहलोत सरकार ने एक पेपर तो रद्द कर दिया पर जो बाकी 2 पेपर थे, क्या वे नहीं हुए आउट? परीक्षा की पारदर्शिता का सर्वनाश करने पर क्यों तुले हो? केवल बाबूलाल कटारा को पकड़कर अशोक गहलोत सफेदपोश होने का कर रहे है हास्यास्पद दावा, भूपेन्द्र सारण की गिरफ्तारी करेंगे कब तक, सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के इंटरव्यू में कटारा को किसके इशारे पर बैठाया गया? क्या आपकी कमजोर सरकार युवाओं के सपनों का मखौल उड़ाने वाले भ्रष्टाचारियों पर मारेगी कार्रवाई?केवल IInd ग्रेड शिक्षक भर्ती ही नहीं बल्कि आरपीएससी द्वारा 2018 से करवाए गए सारे पेपर हुए है लीक, लीक प्रकरण में शिव सिंह राठौड़ की संलिप्तता के बारे में पहले भी अशोक गहलोत सरकार को सूचित किया था, परंतु कार्यवाही नहीं की क्यों?अन्य आरपीएससी में बैठे भृष्ट लोगों पर कार्यवाही कब करेंगे ?सिर्फ सेकंड ग्रेड का पेपर लीक नहीं हुआ है, आरपीएससी द्वारा 2018 के बाद से जितनी भी परीक्षाएं आयोजित करवायी गई हैं, उन सबके पेपर हुए है लीक, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत यदि ईमानदारी से कार्रवाई करनी है तो पूरी तरह से तह तक जाइए, तभी पकड़ में आएंगे मगरमच्छ

Leave a Reply