BJP stalwarts attack Gehlot government: राजस्थान की राजनीति अब इलेक्शन मोड़ में आ गई है. प्रदेश की प्रमुख पार्टी भाजपा के मुखिया सीपी जोशी लगातार प्रदेश के विभिन्न शहरों में आयोजित हो रहे जनआक्रोश महासभा और महाघेराव में शिरकत कर गहलोत सरकार पर जबरदस्त हल्ला बोल रहे है. आज बीकानेर में आयोजित हुए जनआक्रोश महाघेराव में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भगवा से नफरत करने वाली कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकना है.
जन आक्रोश सभा को संबोधित करते हुए सीपी जोशी ने कहा कि बम ब्लास्ट के आतंकवादियों को बचाने के लिए बड़े वकील खड़े होते है जबकि सरकार का अतिरिक्त महाधिवक्ता ग़ायब रहता है. जब अपराधियों में क़ानून का डर नहीं होता तो आमजन में डर और अपराधियों में विश्वास दिखाई दें रहा है. 2018 विधानसभा चुनाव के समय जो वादे किए और सत्ता में आते ही मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर उलझे रहे. नवम्बर 2023 तक ना तो भाजपा का कार्यकर्ता सोयेगा और न कांग्रेस सरकार सोने देंगे.
यह भी पढ़ेंः मां का दूध पिया है तो सचिन पायलट के खिलाफ करके बताओ कार्रवाई -राजेन्द्र गुढ़ा
सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में सीकर के सालासर में राम दरबार तोड़ा जाता है, वहीं अयोध्या में भव्य राम मन्दिर का निर्माण होता है. कांग्रेस सरकार प्रभु श्रीराम के नारे लगाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाती है. भगवा से नफरत है. जहां भी कोई भगवा पताका फहराता है, उस पर एफआईआर दर्ज होती है. वीर धरा के बेटे हैं हम, शौर्य अभी तक चुका नहीं, मुगलों के आगे राणा का भगवा ध्वज कभी झुका नहीं, पूंछ रही है जनता तुमसे सारे राजस्थान की, हिम्मत कैसे हुई तुम्हारी भगवा के अपमान की.
जोशी ने आगे कहा कि नकारा और निकम्मी सरकार को राजस्थान से उखाड़कर फेंकना है. कांग्रेस सरकार ने 2013 के अंतिम दिनों जो घोषणा की गई तब नेता प्रतिपक्ष बनने लायक़ विधायक ही बचे थे, 2023 के विधानसभा चुनाव में तो उपनेता प्रतिपक्ष बनने लायक़ विधायक भी नहीं बन पाएँगे.
केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान भारत योजना शुरू की. इस योजना में गहलोत सरकार ने दो साल तक काम नहीं किया. इसके बाद उसी तर्ज पर चिरंजीवी योजना लाई. इसमें दस लाख रुपए तक की चिकित्सा सहायता दिलाने का वादा किया गया, लेकिन आरटीआई से प्राप्त की गई सूचना से पता चला कि अब तक राज्य में मात्र सत्तर लोगों को यह सहायता मिल पाई है.
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा की गहलोत सरकार अभी कुछ दिनों की बची है, इस सरकार में 200 विधायक मिनी सीएम बनकर घुम रहे हैं. आम जनता त्रस्त है, इस कुशासन, कुप्रबंधन व भ्रष्टाचारी सरकार को हम अखाड फेंकेंगे.