UP चुनाव को लेकर खुर्शीद का बड़ा बयान- नफरत की राजनीति करने वालों को जनता बैठायेगी अपने घर: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीनों का समय बचा है शेष, तमाम राजनीतिक दलों के बीच सियासी छींटाकशी चरम पर है, इसी बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता सलमान खुर्शीद ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- ‘उत्तर प्रदेश विधानसभा के आगामी चुनाव में जनता शीघ्र ही नफरत और बंटवारे की राजनीति करने वालों को बिठायेगी उनके घर, सत्ता के तानाशाही अंदाज से, भ्रष्टाचार, मंहगाई, बेरोजगारी और गुंडाराज से लोग चाहते हैं अब मुक्ति,’ पीएम मोदी पर तंज कस्ते हुए खुर्शीद ने कहा- ‘मैं मोदी जी के स्मार्ट बनारस को अभी खोज ही नही पाया हूं, मैं मोदी जी के स्मार्ट बनारस को देखने की लालसा लिए आया था, पर दुर्भाग्यवश मुझे वह स्मार्ट बनारस कहीं मिला ही नही’