पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर लखीमपुर खीरी कांड और किसान आंदोलन को लेकर अपनी ही पार्टी पर उठाए सवाल, कहा- वो इस पर चुप नहीं रह सकते, रविवार को राष्ट्रीय सिख सम्मेलन के मंच पहुंचे वरुण गांधी ने किसानों से जुड़े कई मुद्दों को लेकर अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल, कहा- सिख सबसे बहादुर कौम है जो कट्टर राष्ट्रभक्त है ये मेरे लिए अभिमान की बात है कि मेरी रगों में सिखों का खून है, बीजेपी सांसद ने आगे कहा- भाइयों मैं स्वर्गीय संजय गांधी का हूं बेटा और मैं अपने पिताजी से सीखा है बातें कम काम ज्यादा, अगर मैं केवल यहां आकर मीठी-मीठी बातें बोल और आपको कर दूं खुश और चला जाऊं, यह मेरे बस की नहीं बात, आप लोगों ने मुझे यहां इसलिए बुलाया कि आप लोग मुझे बाहर से भी जानते हो और अंदर से भी जानते हो, वरुण गांधी ने कहा- जब किसान आंदोलन चल रहा था दिल्ली में तो मैं पहले सांसद था जिसने किसान आंदोलन का खुलेआम किया था समर्थन मैं राजनीति के परवाह नहीं करता, किसान आंदोलन में 500 लोग हुए शहीद, उनके सपने मुझे आते हैं, लखीमपुर खीरी में जो हुआ उसे सहने की क्षमता कम है, अन्याय सहने की क्षमता कम है, इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा- मुझे परवाह नहीं की कितने वोट मुझे मिले, मेरे कितने वोट कम हो गए, मुझे परवाह नहीं.., मुझे परवाह ये है कि एक आदमी खड़ा है इसके ऊपर ट्रैक्टर चला दो, तो मेरे लिए चुप रहना संभव नहीं