केसी वेणुगोपाल और अजय माकन फिर आएंगे जयपुर, सीएम गहलोत से चर्चा के बाद लगेगी नामों पर मुहर: राजस्थान की 4 सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी अजय माकन आएंगे जयपुर, अगले एक-दो दिन में ही आंएगे जयपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से चर्चा के बाद लिया जाएगा निर्णय, राज्यसभा के तीन प्रत्याशियों के नामों को लेकर होगा निर्णय, वहीं नव संकल्प शिविर के दौरान लिए गए फैसलों पर भी सीएम गहलोत से हो सकती है चर्चा, हाल ही में कपिल सिब्बल और उससे पहले कई दिग्गजों द्वारा पार्टी छोड़ने के बाद आलाकमान है चिंतित, ऐसे में कुछ बड़े बदलाव को लेकर भी है चर्चाओं का बाजार गर्म

img 20220526 wa0150
img 20220526 wa0150

Leave a Reply