गधों को गुलाब जामुन खिलाकर करणी सेना ने किया वेब सीरीज तांडव का विरोध, दी ये चेतावनी: विवादों में आई वेब सीरीज तांडव का जयपुर में अनूठे तरीके से किया गया विरोध, करणी सेना की ओर से गधों के चेहरे पर लगाए गए वेब सीरीज तांडव के अभिनेताओं के पोस्टर और खिलाए गए उन्हें गुलाब जामुन, करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यश्र महिपाल सिंह और करणी सेना की महिला मोर्चा की अध्यक्ष कीर्ति राठौड़ के नेतृत्व में किया गया विरोध, करणी सेना ने दी चेतावनी- माफी मांग लेने से जिम्मेदार लोगों का गुनाह कम नहीं हो जाता, जब तक उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी करणी सेना का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा