क्यों नहीं हुआ फ्लोर टेस्ट? मध्‍यप्रदेश मचे सियासी घमासान के बीच मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को राज्‍यपाल को लिखी लंबी चिट्ठी, जिसमें कांग्रेस के कई विधायकों को बंदी बनाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ने लिखा कि ऐसी परिस्थिति में विधानसभा में फ्लोर टेस्‍ट का कोई औचित्‍य नहीं बनता, फ्लोर टेस्‍ट का औचित्‍य तभी है, जब सभी विधायक बंदिश से बाहर हों और पूर्ण रूप से दबावमुक्‍त हों, ऐसा न होने पर फ्लोर टेस्‍ट कराना पूर्ण रूप से अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक होगा

15 03 2020 Madhya Pradesh Governor Lalji Tandon 2020315 62826
15 03 2020 Madhya Pradesh Governor Lalji Tandon 2020315 62826
Google search engine