चुनाव प्रचार कर लौट रहे कमल हासन की कार पर हुआ हमला, कार्यकर्ताओं ने की आरोपी की पिटाई: तमिलनाडु में कोयम्बटूर दक्षिण से चुनाव लड़ रहे फ़िल्म अभिनेता मक्कल निधि मैयम (MNM) प्रमुख कमल हासन की कार पर रविवार रात हुआ हमला, कमल हासन कांचीपुरम में चुनाव प्रचार के बाद लौट रहे थे चेन्नई, तभी एक शराबी युवक ने कथित तौर पर उनकी कार पर बोल दिया हमला, घटना में हासन को नहीं आई कोई चोट लेकिन उनकी कार हो गई क्षतिग्रस्त, घटना के बाद कार्यकर्ताओं और मौके पर मौजूद लोगों ने कर दी युवक की जमकर पिटाई, मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को छुड़ाया और गिरफ्तार करने के बाद ले गई हॉस्पिटल

Cdxscx Jpg
Cdxscx Jpg

Leave a Reply