कैलाश मेघवाल द्वारा मैडम राजे के साथ CM गहलोत और डोटासरा की तारीफ बनी सियासी चर्चा का विषय: विधानसभा सत्र के दौरान हर रोज सामने आ रहे रोचक नजारे, जहां एक ओर पायलट समर्थक विधायक लगातार उठा रहे अपनी ही सरकार के खिलाफ सवाल, और बिना नाम लिए सीएम गहलोत पर साध रहे हैं निशाना, वहीं विपक्ष के वरिष्ठ नेता ने अपनी नेता के साथ ही की प्रदेश सरकार और मुखिया की तारीफ, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और भाजपा के वयोवृद्ध व दिग्गज नेता कैलाश मेघवाल ने की सीएम अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की तारीफ, मेघवाल ने कहा- ‘कोरोना से पीड़ित होने के कारण मैं 12 दिन तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से करता रहा संघर्ष, इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने लगातार मेरे से बात करके बनाए रखा मेरा मनोबल, मैं सीएम गहलोत का करता हूं आभार व्यक्त, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी लगातार मेरे स्वास्थ्य को लेकर रहती थी चिंतित,’ इसके साथ ही कैलाश मेघवाल ने स्कूली किताबों में संविधान की प्रस्तावना छपवाने पर की शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की भी की तारीफ, विनियोग विधेयक पर बहस के दौरान दिए गए मेघवाल के इस भाषण की सियासी गलियारे में जबरदस्त चर्चा, कुछ लोग बता रहे इसे मेघवाल के बेबाक बोल रहे तो कुछ ने बताया भाजपा के खिलाफ मेघवाल की नाराजगी, हाल ही में हुए चिट्ठी विवाद के दौरान राजे समर्थक मेघवाल की भाजपा नेताओं से नाराजगी खुलकर आई थी सामने