प्रियंका गांधी को रणथंबोर में बाघ देखने का वक्त है लेकिन राजस्थान की बेटियों के लिए नहीं, प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा के महिला आक्रोश आंदोलन सभा में कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी पर जमकर बरसी भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री अल्का गुर्जर, सभा को संबोधित करते हुए अल्का गुर्जर ने कहा- राजस्थान है वीरांगनाओं की धरती, एनसीबी के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान महिला अत्याचार में है नंबर एक, राजस्थान में आज है तालिबानी शासन, प्रदेश की बहन बेटियां स्कूल, अस्पताल, सड़क, एंबुलेंस कहीं भी नहीं है सुरक्षित, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी कहती है लड़की हूं, लड़ सकती हूं लेकिन राजस्थान की पीड़ित बहन बेटियों से उन्हें मिलने का नहीं है वक्त, प्रियंका गांधी को रणथंबोर में बाघ देखने का है वक्त, गहलोत सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने का करें काम, बड़ा एहसान होगा, आज हम बता देंगे हम डरते नहीं