‘सिंधिया के साथ हुआ है अन्याय’- शिंदे के मुख्यमंत्री बनने पर दिग्विजय ने ली ज्योतिरादित्य की चुटकी: महाराष्ट्र के सियासी संग्राम के बाद शिवसेना से बागी हुई एकनाथ शिंदे बन चुके हैं प्रदेश के मुख्यमंत्री, वहीं देवेंद्र फडणवीस को बनाया गया है उपमुख्यमंत्री, महाराष्ट्र के सियासी संग्राम का हवाला देते हुए मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस से बगावत कर भाजपा की सरकार बनवाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया की ली चुटकी, सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए बोले दिग्गी राजा- ‘भाजपा बड़ा अन्याय करती है, एकनाथ शिंदे जी को बगावत करने पर मुख्यमंत्री पद दे कर देवेंद्र फडनवीस को उपमुख्यमंत्री बना दिया, मध्यप्रदेश में भी सिंधिया जी को मुख्यमंत्री बना कर शिवराज चौहान जी को उपमुख्यमंत्री बना सकते थे, लेकिन नहीं किया, सरासर दोहरा मापदंड, सिंधिया के साथ अन्याय हुआ है,’ इससे पहले रविवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महाराष्ट्र की नवनिर्मित सरकार को दी थी बधाई

'सिंधिया के साथ हुआ है अन्याय'
'सिंधिया के साथ हुआ है अन्याय'

Leave a Reply