इंडिया टीवी पीपल्स प्लस का चौकानें वाला सर्वे, बंगाल में TMC और नंदीग्राम में दीदी के हारने का दावा: पश्चिम बंगाल में आज हुए आखिरी चरण के मतदान के बाद सामने आए सभी चैनल्स के एग्जिट पोल, ज्यादातर एग्जिट पोल्स में जहां टीएमसी की लगातार तीसरी बार सरकार बनने का लगाया जा रहा है अनुमान, तो वहीं इंडिया टीवी पीपल्स प्लस के एग्जिट पोल में ना सिर्फ बीजेपी की सरकार बनते दिखाया गया है, बल्कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नंदीग्राम में चुनाव हारने का भी किया जा रहा है दावा, इंडिया टीवी-पीपल्स प्लस के एग्जिट पोल में बीजेपी को 173-192 सीटें तो टीएमसी को महज 66-88 सीटें मिलने की कही गई है बात, वहीं कांग्रेस के खाते में जा सकती हैं 7-12 सीटें, सबसे बड़ी बात की नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी से चुनाव हार रही हैं ममता बनर्जी, अब बीजेपी की भगवान से प्रार्थना काश सच हो जाए इंडिया टीवी-पीपल्स प्लस का एग्जिट पोल

subendhu adhikari 1617076060
subendhu adhikari 1617076060

Google search engine