गुजरात के निर्दलीय विधायक ने उड़ाई पीएम मोदी की नींद, रुपाणी सरकार पर लगाए सच छुपाने के आरोप: देश भर में कोरोना की दूसरी लहार का प्रकोप है जारी, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मस्थल वडनगर में भी ठीक नहीं है हालात, ऑक्सीजन प्लांट फ़ैल हो जाने से गई 8 मरीजों की जान, निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी ने ट्वीट करते हुए खोली पीएम मोदी और रुपाणी सरकार की नींद, मेवानी ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘मोदी जी के जन्मस्थल वडनगर में ऑक्सीजन प्लान्ट के फैल हो जाने के चलते 8 मरीज़ों की हो गई मौत, ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना दुबारा न हो उसे सुनिश्चित करने के बजाय या दोषियों के खिलाफ जांच के आदेश के बजाय रुपाणी सरकार लगी है हकीकत छुपाने में, क्या हो रहा है गुजरात में ? कहां है मोदी जी?’,

गुजरात के निर्दलीय विधायक ने उड़ाई पीएम मोदी की नींद, रुपाणी सरकार पर लगाए सच छुपाने के आरोप
गुजरात के निर्दलीय विधायक ने उड़ाई पीएम मोदी की नींद, रुपाणी सरकार पर लगाए सच छुपाने के आरोप

Leave a Reply