खट्टर सरकार के दूसरे मंत्रिमंडल विस्तार में हुई दो नए मंत्रियों की एंट्री, एक ने हिंदी तो एक ने संस्कृत में ली शपथ: हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर सरकार के दूसरे मंत्रिमंडल विस्तार में दो नए मंत्रियों की हुई एंट्री, हरियाणा राजभवन में आज शाम चार बजे हुए एक समारोह में हुआ मंत्रिमंडल विस्तार, भाजपा के हिसार से विधायक डॉ. कमल गुप्ता और जननायक जनता पार्टी के टोहाना सीट से विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने मंत्री पद की शपथ, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने दिलाई दोनों को शपथ, जहां जजपा विधायक बबली ने हिंदी में ली शपथ तो वहीं भाजपा विधायक गुप्ता ने संस्कृत में ली शपथ, इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला रहे उपस्थित, दो नए मंत्रियों के शामिल होने से खट्टर सरकार के मंत्रिपरिषद की संख्या अब हो गई 14, इससे पहले, 27 अक्टूबर, 2019 को मुख्यमंत्री और उनके डिप्टी के शपथ ग्रहण के कुछ दिनों बाद नवंबर 2019 में 10 विधायकों को खट्टर कैबिनेट में किया गया था शामिल, खट्टर कैबिनेट में भाजपा के मुख्यमंत्री सहित 10 मंत्री हैं तो जजपा के उपमुख्यमंत्री सहित हैं तीन मंत्री, जबकि रणजीत सिंह चौटाला अकेले निर्दलीय विधायक हैं जिन्हें मंत्री के रूप में किया गया है शामिल