देश में दूसरे चरण के मतदान वाली सीटों पर आज थम जाएगा प्रचार का शोर, ऐसे में सभी दलों के स्टार प्रचारकों ने प्रचार के आखिरी दिन झोंकी अपनी ताकत, आज राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भीलवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के समर्थन में किया रोड शो, इस दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए दीया कुमारी ने विपक्ष पर साधा जोरदार निशाना, विपक्षी के नेताओं की ओर से उठाए जा रहे संविधान संशोधन के सवाल पर दीया कुमारी ने कहा- विपक्ष के पास ना ही कोई एजेंडा है और ना ही कोई विजन, ऐसे में वो केवल वोट हासिल करने के लिए जनता को भ्रमित करने का कर रहे हैं काम, विपक्ष के दावों में नहीं है कोई सच्चाई, प्रधानमंत्री मोदी सशक्त विजन और विकास नीति के साथ देश को ले जा रहे हैं आगे, इसे देश व प्रदेश की जनता भी समझ रही है भलीभांति, वहीं भीलवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल को लेकर कहा- दामोदर अग्रवाल हैं पार्टी के एक कर्मठ कार्यकर्ता, दामोदर अग्रवाल ने पार्टी के लिए किया है बेहतर काम, ऐसे में वो इस सीट से जीत दर्ज करने के बाद क्षेत्र की जनता की करेंगे सेवा, भाजपा प्रत्याशी यहां से भारी मतों से होंगे विजयी