राजस्थान की हॉट बनी बाड़मेर से खबर, इस सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने ठोक रखी है ताल, इस सीट पर मुकाबला माना जा रहा है त्रिकोणीय, ऐसे में कांग्रेस-भाजपा के स्टार प्रचारकों के इस सीट पर लगातार हो रहे हैं दौरे, भाजपा नेत्री व अभिनेत्री कंगना रनौत का आज जैसलमेर में हो रहा रोड शो, कंगना रनौत के रोड शो को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी का बयान आया सामने, कहा- यह चुनाव रविंद्र नहीं बाड़मेर और जैसलमेर की जनता लड़ रही है, जनता को कोई हरा नहीं सकता, कंगना रनौत के यहां आने से नहीं पड़ेगा कोई फर्क, यहां आ रहे सभी नेता और अभिनेताओं का है स्वागत, आप यहां घूमें, यहां का देखें रीति रिवाज, यहां की जनता ने तय कर लिया है कि अपने भाई अपने बेटे को देंगे अपना वोट, थार के रेगिस्तान में सेब उगाने का यहां की जनता ने ले लिया है फैसला, वह जमाने गए जब आप किसी अभिनेता को बुलाने से मिल जाते थे वोट