पिछले 24 घण्टों में दो और किसानों ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पीएम मोदी को बताया जिम्मेदार: केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन में दो और किसानों ने दी जान, आज शाम को एक किसान ने खुद को गोली मारकर कर ली खुदकुशी, मृतक की पहचान पंजाब के जिला फिरोजपुर के गांव महिमा के ग्रंथी नसीब सिंह मान के रूप में हुई, सुसाइड से पहले ग्रंथी ने अपने नोट में लिखा- ‘सरकार के काले कानूनों के कारण किसानों की दयनीय हालत देखकर हूं परेशान, मेरी मौत के लिए मोदी सरकार है जिम्मेदार,’ इससे पहले कुडंली बॉर्डर पर सोमवार शाम एक किसान ने जहर खाकर दे दी थी जान, आंदोलन में अब तक 60 किसानों की हो चुकी है मौत, अकेले कुंडली बॉर्डर पर जा चुकी है 16 किसानों की जान

Img 20210112 Wa0228
Img 20210112 Wa0228

Leave a Reply