Pegasus मामले में ममता का मोदी सरकार पर वार- ‘पेगासस पर खर्च कर रहे हैं, जनता पर नहीं…’:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पेगासस जासूसी कांड को लेकर मोदी सरकार पर जमकर साधा निशाना, कहा- ‘नेताओं, पत्रकारों और जजों के फोन पेगासस स्पाईवेयर के जरिए किए गए ट्रैप, ये नहीं है ठीक, जजों की फोन टेपिंग पर सुप्रीम कोर्ट से स्वत: संज्ञान, सुप्रीम कोर्ट ने निगरानी में होनी चाहिए SIT जांच, लोगों की आजादी खतरे में है, इसके लिए मोदी सरकार जिम्मेदार मोदी सरकार पेगासस पर खर्च कर रही है पैसे लेकिन जनता पर नहीं, हमारी कोशिश है देश को बचाना’, ममता बनर्जी ने आगे कहा- ‘केंद्र सरकार सेंट्रल एजेंसी का करती है मिस यूज, इस सरकार को अपने मंत्रियों पर भी नहीं है विश्वास, जिस यूपी में बह रही थीं डेड बॉडीज, उसे पीएम ने कहा बेस्ट स्टेट, शर्म आनी चाहिए’, पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री बनर्जी और उनकी पार्टी TMC आज मना रही है राष्ट्रीय स्तर पर शहीद दिवस, टीएमसी के गठन के बाद से हर साल 21 जुलाई को मनाया जाता है शहीद दिवस, कोरोना के चलते पिछले साल तृणमूल ने शहीद दिवस को मनाया था सांकेतिक तौर पर

Pegasus मामले में ममता का मोदी सरकार पर वार(ANI)
Pegasus मामले में ममता का मोदी सरकार पर वार(ANI)

Leave a Reply