राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री चेहरे का बेसब्री से हो रहा है इंतज़ार, इसी बीच भाजपा के कुछ विधायकों के जयपुर में एक रिसोर्ट में बाड़ेबंदी की खबरे भी आज हुई प्रसारित, इस मामले को लेकर बोले प्रदेश भाजपा प्रभारी अरुण सिंह और वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़, पत्रकारों से बातचीत में प्रभारी अरुण जोशी ने कहा- राजस्थान में नहीं है कोई बाड़ेबंद, कौन रोक सकता है बीजेपी के कार्यकर्त्ता को, विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के कार्यकर्ता को कौन रोक सकता है, वहीं विधायक दल की बैठक और मुख्यमंत्री के नाम को लेकर किए गए सवाल पर कहा- पर्यवेक्षक की नियुक्ति के बाद होगी विधायक दल की बैठक, पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करेगा मुख्यमंत्री का नाम, वहीं राजेंद्र राठौड़ ने बाड़ेबंदी को लेकर कहा- किसी भी विधायक की नहीं हुई है बाड़ेबंदी