2023 में एक तिहाई देशों को करना पड़ सकता है मंदी का सामना, भारत को मिल सकता है इसका फायदा: साल 2023 में दिखेगा लोगों की आय घटने और महंगाई में हो रही लगातार बढ़ोतरी का असर, इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड के अनुसार अगले साल दुनिया के दो तिहाई देशों को करना पड़ सकता हैं मंदी का सामना, IMF चीफ क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने कहा- ‘अगले वर्ष एक तिहाई देशों को दो तिमाही तक मंदी के हालात के समान चुनौतियों का करना पड़ सकता है सामना, आईएमएफ ऐसे में अपनी आर्थिक अनुमानों को घटाने की कर रहा है तैयारी, लोगों के आय का घटना और महंगाई में बढ़ोतरी का मतलब है कि कई देश कर रहे होंगे मंदी का सामना,’ वहीं इस मंदी का भारत पर क्या असर पड़ेगा इसे लेकर लगाए जा रहे हैं अलग अलग कयास, भारत की अर्थव्यवस्था की 65 फीसदी निर्भरता है घरेलू खपत पर, ऐसे स्थिति में ग्लोबल मंदी का असर भारतीय इकोनॉमी पर नहीं पड़ेगा ज्यादा, अगर दुनिया के बाकी देशों में मंदी आई तो भारत को मिल सकता है इसका फायदा

आर्थिक मंदी का मिल सकता है भारत को फायदा
आर्थिक मंदी का मिल सकता है भारत को फायदा

Leave a Reply