कोरोनाकाल में गहलोत कैबिनेट की अहम बैठक आज, लॉकडाउन जैसा बड़ा निर्णय ले सकती है सरकार!: हर बुधवार को होने वाली गहलोत कैबिनेट की आज शाम 5 बजे होगी बैठक, प्रदेश में कोविड-19 से उपजे हालातों के चलते बहुत अहम मानी जा रही है यह बैठक, राज्य में दिन-प्रतिदिन बिगड़ते कोरोना के हालात के कारण लॉकडाउन जैसा बड़ा निर्णय भी ले सकती है गहलोत सरकार, कल ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार को दिया था सुझाव, देशभर में सख्त लॉकडाउन लगाने का सुझाव, ऐसे में माना जा रहा है कि सीएम गहलोत जरूर करेंगे राहुल गांधी के सुझाव पर अमल, वहीं बैठक में राज्य कर्मचारियों के एक-दो दिन के वेतन कटौती पर भी लिया जा सकता है फैसला, इसके साथ ही मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्री और विधायकों के वेतन का एक हिस्सा भी रखा जा सकता है स्थगित