‘तुरंत गिरफ्तार करो अमित शाह को, विधायकों की खरीद-फरोख्त करने वाले BJP के दलाल ने लिए ये नाम’

दिल्ली में 43 विधायकों को तोड़ने के लिए भाजपा के पास रखे हुए हैं 1075 करोड़ रूपये, एक वायरल ऑडियो में बीजेपी के दलाल ले रहे हैं, संतोष और शाह का नाम, क्या ये अमित शाह हैं? अगर हैं तो होनी चाहिए उनकी गिरफ्तारी- मनीष सिसोदिया

'बीजेपी को कर देना चाहिए चुनाव बंद'
'बीजेपी को कर देना चाहिए चुनाव बंद'

Politalks.News/Delhi. पिछले कुछ दिनों से शांत पड़ी हुई दिल्ली की सियासत में एकाएक उबाल आ गए है. दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले के मुख्य आरोपी बनाए गए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भाजपा पर बड़ा हमला किया. आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर ऑपरेशन लोटस का जिक्र करते हुए बीजेपी पर विधायकों की खरीदी का बड़ा आरोप लगाया है. यही नहीं इस बार तो आप ने एक ऑडियो के जरिये केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा है. हालांकि पॉलिटॉक्स न्यूज़ इस तरह के किसी भी ऑडियो विजुअल की पुष्टि नहीं करता है. शनिवार को मनीष सिसोदिया ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘दिल्ली में नाकामयाब होने के बाद ऑपरेशन लोटस तेलंगाना में चलाया गया. पुलिस की गिरफ्त में आए दलालों ने खुलासा किया है कि वह तेलंगाना जैसा विधायकों को खरीदने वाला मॉडल दिल्ली में भी ऑपरेट कर रहे थे. दलाल दो नाम ले रहा है, संतोष जी और शाह जी. क्या ये भाजपा के बीएल संतोष और अमित शाह हैं?’

शनिवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भारतीय जनता पार्टी के ऑपरेशन लोटस का जिक्र करते हुए बड़ा खुलासा किया. सिसोदिया ने एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘तेलंगाना में बीजेपी के 3 दलाल रामचंद्र भारती, नन्द कुमार, सिम्हया 100 करोड़ रूपये के साथ TRS के 4 MLAs ख़रीदने के षड्यंत्र में पकड़े गए हैं. इन तीनों नेताओं के विधायकों को खरीदने का एक ऑडियो भी सामने आया है. इन तीनों नेताओं की तस्वीरें बीजेपी के कई बड़े नेताओं के साथ है. भाजपा द्वारा देश में ऑपरेशन लोटस का गंदा खेल खेलने का संगीन मामला आप सबके सामने है. यह लोग विधायक खरीद कर जनता की राय के खिलाफ जाते हुए चुनी हुई सरकार को गिराने का काम करते हैं.’

यह भी पढ़े: CMO द्वारा पत्रकारों को मिठाई के डिब्बे में ‘कैश गिफ्ट’ मामले में कांग्रेस ने निशाने पर आई बोम्मई सरकार

दरअसल कथित तौर पर भाजपा के एजेंट बताये जा रहे तीनों आरोपियों रामचंद्र भारती, कोरे नंद कुमार और सिम्हायाजी को पुलिस ने 26 अक्टूबर की रात हैदराबाद के पास मोइनाबाद के एक फार्महाउस से गिरफ्तार किया था. इन पर आरोप था कि ये कथित तौर पर टीआरएस के चार विधायकों को मोटी रकम का लालच देने की कोशिश कर रहे थे. यही नहीं इन लोगों का एक ऑडियो भी सामने आया है जिसमें ये विधायकों की खरीद फरोख्त की बात कर रहे हैं. हालांकि पॉलिटॉक्स न्यूज़ इस ऑडियो की किसी तरह से पुष्टि नहीं करता है. इसी ऑडियो के आधार पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर दिल्ली में विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाया है. सिसोदिया ने कहा कि, ’28 अक्टूबर को इनका एक नया ऑडियो सामने आया, जिसमें ये दलाल टीआरएस के विधायक को खरीदने व अपने अन्य विधायक साथियों को भी साथ लाने की बात कर रहे थे.’

मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि, ‘इनका ऑफर था कि MLA लेकर आओ, पैसा भी देंगे, पोस्ट भी देंगे. 14 मिनट तक हुई इन लोगों की बातचीत में बीजेपी का दलाल खुलेआम कह रहा था कि बीएल संतोष जी और नंबर 2 से आपको मिलवाएंगे. ऑडियो में No. 2 का स्पष्टीकरण भी है, No.2 यानी देश के गृहमंत्री अमित शाह. साथ ही कहा कि CBI-ED की चिंता मत करिए.’

यह भी पढ़ें: गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी का बड़ा सियासी दांव, नैया लगेगी पार? विपक्ष हुआ हमलावर

सिसोदिया ने आगे कहा कि, ‘दिल्ली में 43 विधायकों को भाजपा तोड़ने की कोशिश कर रही है. तेलंगाना में MLA ख़रीदने की कोशिश में 100 करोड़ रूपये के साथ पकड़े गए इनके दलाल ने खुद क़बूला है कि इसी तरह 25-25 करोड़ में दिल्ली के विधायक ख़रीदने के लिए पैसा 1075 करोड़ रूपये रखा हुआ है. अरे भाई मैं तो ये पूछना चाहता हूँ कि इनके पास इतना पैसा आता कहां से है. यही नहीं मैं देश के गृह मंत्री अमित शाह से पूछना चाहता हूँ कि क्या देश के गृह मंत्री विधायकों के व्यापार में लगे हैं? अगर ऑडियो में जिन शाह की बात हो रही है, वो देश के गृह मंत्री अमित शाह हैं तो ये देश के लिए बहुत ख़तरनाक है. सबसे पहले इसकी ED जांच हो और अमित शाह की तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए.’

वहीं आम आदमी अप्रत्य के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि, ‘बीजेपी के लोग लगातार ऑपरेशन लोटस चला रहे हैं. बीजेपी टीआरएस के विधायकों को भी खरीदने की कोशिश कर रही है. बताया जा रहा है कि दिल्ली के विधायकों को भी खरीदने की तैयारी चल रही है. ये बीजेपी का दलाल बातचीत में कह रहा है कि हम आप विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं. बीजेपी वाले इसी तरह पूरे देश में 9 सरकारें अब तक गिरा चुके हैं. बीजेपी अपहरणकर्ताओं का गिरोह चला रही है. फिर तो बीजेपी को चुनाव बंद कर देना चाहिए. इस मामले में बीएल संतोष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नाम सामने आ रहा है. इन दोनों की गिरफ्तारी होनी चाहिए.’

Leave a Reply