अच्छे लोगों को चुनोगे तो बनेगी अच्छी सरकारें, 1 वोट बदल सकता है जीवन- बलरामपुर में बोले योगी: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे सीमावर्ती जिले बलरामपुर, शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर के संरक्षक गोरक्षपीठाधीश्वर योगी शुक्रवार को महंत महेन्द्रनाथ योगी की 21वीं पुण्यतिथि पर योगी ने किये श्रद्धासुमन अर्पित, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बोले योगी- ‘1 वोट व्यक्ति,समाज और राष्ट्र के जीवन को बदल भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है, अगर अच्छे लोगों को चुनेंगे तो बनेगी अच्छी सरकारें, अच्छी सरकारें बनेगी तो होगा लोक कल्याण और विकास, लेकिन हम जाति और भाषा के नाम पर देते हैं वोट तो चुने जाते हैं बेकार जनप्रतिनिधि, लेकिन केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारें बिना जाति, धर्म, पंथ, मजहब के भेदभाव के अंतिम पायदान तक के गरीब परिवारों के लिए चला रही है महत्वाकांक्षी योजनाएं, विपक्ष भले ही कर रहा हो राजनीति लेकिन भाजपा को खुले रूप में मिल रहा है जनता का आशीर्वाद’

बलरामपुर में बोले योगी
बलरामपुर में बोले योगी
Google search engine