RLD के पक्ष में वोट पड़ा तो लाल टोपी वालों की होगी सरकार- स्मृति ईरानी का सपा गठबंधन पर निशाना: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के रण में जुबानीजंग हुई तेज, उत्तरप्रदेश में पहले चरण के मतदान के लिए आज शाम 5 बजे थम जायेगा चुनावी प्रचार, इससे पहले इतवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बागपत की छपरौली में जनसभा को संबोधित करते हुए सपा-आरएलडी गठबंधन पर साधा निशाना, ईरानी ने एक बार फिर लाल टोपी का जिक्र करते हुए कहा- ‘सपा नेताओं से जब पूछा गया कि अयोध्या में रामभक्तों पर गोली क्यों चलवाई तो वो बोले और मारना होता तो और मारते, वो केवल सहेंद्र सिंह के लिए नहीं बल्कि हर उन रामभक्तों के लिए वोट मांगने आई हैं, जिन्हें सपा की सरकार ने मौत के घाट उतारने का किया है दुस्साहस, अगर यहां आरएलडी को वोट पड़ा और समर्थन मिला तो लाल टोपी वालों की होगी सरकार’

RLD के पक्ष में वोट पड़ा तो लाल टोपी वालों की होगी सरकार
RLD के पक्ष में वोट पड़ा तो लाल टोपी वालों की होगी सरकार

Leave a Reply