सरकार उठाए सख्त कदम नहीं तो कर्फ्यू में बैठूंगा धरने पर- करौली हिंसा को लेकर बाबा का बड़ा बयान: करौली में हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर गरमाई गई है प्रदेश की सियासत, बीजेपी नेताओं ने खोल रखा है प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा, इसी कड़ी में आज राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने करौली पहुंच हिंसाग्रस्त क्षेत्र का किया दौरा, साथ बाबा ने की लोगों से बातचीत, सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने बाजारों में पेदल चल जाना लोगों का हाल, इस दौरान मीडिया से बात करते हुए बोले मीणा- ‘दुकानें लूटी गई उनका सामान कहां है सबको पता है लेकिन पुलिस उन्हें पकड़ना नहीं चाहती,’ वहीं प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए किरोड़ी लाल मीणा ने धरने पर बैठने की दी चेतावनी, बाबा ने ट्वीट कर लिखा- ‘करौली में विधायक की सह पर पुलिस द्वारा बचाया जा रहा है असामाजिक तत्वों को, मेरी सरकार और प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द इन्हें किया जाए गिरफ्तार, यहां के स्थानीय लोग अपने रोजगार को छोड़कर पलायन करने को हो रहे हैं मजबूर, सरकार सख्त से सख्त कदम उठाए नहीं तो मुझे कर्फ्यू में ही यहाँ स्थानीय लोगों के साथ बैठना पड़ेगा धरने पर’

करौली हिंसा को लेकर बाबा का बड़ा बयान
करौली हिंसा को लेकर बाबा का बड़ा बयान

Leave a Reply