बेरोजगारों की मांगों पर सरकार ने अगर नहीं लिया संज्ञान तो 1 जनवरी को दूंगा सांकेतिक धरना- किरोड़ी: राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के निशाने पर गहलोत सरकार, किरोड़ी मीणा ने 1 जनवरी को सांकेतिक धरने पर बैठने का किया ऐलान, किरोड़ी लाल मीणा ने कहा- ‘आज शहीद स्मारक जयपुर पहुंचकर प्रदेश के बेरोजगारों की बातों को सुना, जो लंबे समय से कड़ी ठंड में धरने पर हैं बैठे, मैं विद्यार्थी मित्र सहायक संघ, पा.पैराटीचर्स, मदरसा पैरा टीचर्स , शिक्षा कर्मी एवं संविदा सहायक रेडियोग्राफर , राजस्थान MMJY चतुर्थ श्रेणी संविदा कर्मचारी , BED BSTC , REET की मांग का करता हूं पूर्ण समर्थन और प्रदेश के मुखिया जी से करता हूं मांग कि मामले में लें तुरंत संज्ञान, यदि सरकार ने नहीं लिया संज्ञान तो मैं बच्चों की मांग पर एक जनवरी को बैठूंगा सांकेतिक धरने पर’, जयपुर के शहीद स्मारक पर परमानेंट किए जाने की मांग कर रहे मदरसा पैराटीचर्स की पुलिस के साथ हुई है झड़प, किरोड़ी मीणा ने शहीद स्मारक जाकर आंदोलन कर रहे युवाओं से की है मुलाकात