‘हमारे सब्र का बांध टूटा तो मिट जाओगे’- महबूबा की मोदी सरकार को चेतावनी: पीडीपी मुखिया महबूबा मुफ्ती का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, कहा- ‘जम्मू कश्मीर को फिर से मिले विशेष राज्य का दर्जा, केन्द्र सरकार कश्मीरियों से बात करे शुरू, बात शुरू नहीं होती है तो होगी बर्बादी, मुफ्ती ने तालिबान का दिया हवाला- ‘तालिबान की सेना ने अमेरिका को भगाया, अमेरिका को बोरिया-बिस्तर बांधकर वापस जाने पर होना पड़ा मजबूर, आजादी के समय बीजेपी होती को जम्मूकश्मीर भारत का हिस्सा ना होता, हमारे सब्र का इम्तिहान ना ले मोदी सरकार, हमारे सब्र का बांध टूटा तो मिट जाओगे, मुफ्ती ने तालिबान को भी चेताया- ‘अफगानी लोगों के खिलाफ तालिबान ना करे कार्रवाई’, पीडीपी मुखिया ने कहा- ‘कश्मीरी नहीं हैं कमजोर, वे बहुत हैं बहादुर और धैर्यवान, धैर्य रखने के लिए चाहिए बहुत साहस, जिस दिन टूट जाएगी सब्र की दीवार, तुम हो जाओगे परास्त’, मुफ्ती ने सरकार को अफगानिस्तान मामले से सीख लेने की दी नसीहत, महबूबा ने ये बयान कुलगाम में दिया

'हमारे सब्र का बांध टूटा तो मिट जाओगे'- महबूबा
'हमारे सब्र का बांध टूटा तो मिट जाओगे'- महबूबा

Leave a Reply