अगर नरेंद्र मोदी नहीं होते देश के PM तो भारत बन जाता अफगानिस्तान- योगी सरकार के मंत्री का बड़ा बयान: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राजनेताओं के बीच विवादित बयान देने की मची होड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर बीजेपी के दिग्गज नेता दे रहे हैं तरह तरह के बयान, इसी कड़ी में यूपी सरकार में गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने दिया विवादित बयान, कहा- ‘जब तक हमारे देश में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं तो किसी माई के लाल की नहीं है औकात कि कोई कर दे आपके साथ बत्तमीजी,अगर देश मे नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री ना होते तो आपने पड़ोस के देश में देखा होगा कि जिस प्रकार से तालिबान के आतंकियों से बचने के लिए लोग जहाजों की छतों पर बैठने को मजबूर थे, वह लोग कहते थे कि मर जाएंगे लेकिन यहां इन दरिंदों के पास नहीं रहेंगे, वही हालात बन जाते भारत के, नरेंद्र मोदी नहीं होते तो देश बन जाता अफगानिस्तान’

savvv 1613216146
savvv 1613216146
Google search engine