अगर कांग्रेस पायलट को अगला सीएम उम्मीदवार नही करेगी घोषित तो एमपी की तरह हो जाएगी खत्म- KRK: प्रदेश से निकल कर अब राजस्थान की राजनीति पहुंची बॉलीवुड, अक्सर विवादों में रहने वाले अभिनेता KRK कमाल आर खान ने अब पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को लेकर किया ट्वीट, सोशल मीडिया पर ऑल टाइम एक्टिव रहने वाले KRK ने ट्वीट कर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को दी सलाह, लिखा- ‘अगर कांग्रेस सचिन पायलट को राजस्थान का अगला सीएम उम्मीदवार नहीं करेगी घोषित, तो पार्टी एमपी की तरह हो जाएगी खत्म,’ KRK के ट्वीट को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा, ट्विटर पर विवादित पोस्ट्स के चलते हमेशा लोगो के निशाने पर रहने वाले KRK का राजस्थान की सियासत से क्या लेना? एक राजनीतिज्ञ ने की टिप्पणी- बॉलीवुड के अभिनेताओं और अभिनेत्रियों तक ही सीमित रहें KRK, नेताओं के लिए छोड़ दें राजनीति
RELATED ARTICLES