Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़अगर कांग्रेस पायलट को अगला सीएम उम्मीदवार नही करेगी घोषित तो एमपी...

अगर कांग्रेस पायलट को अगला सीएम उम्मीदवार नही करेगी घोषित तो एमपी की तरह हो जाएगी खत्म- KRK: प्रदेश से निकल कर अब राजस्थान की राजनीति पहुंची बॉलीवुड, अक्सर विवादों में रहने वाले अभिनेता KRK कमाल आर खान ने अब पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को लेकर किया ट्वीट, सोशल मीडिया पर ऑल टाइम एक्टिव रहने वाले KRK ने ट्वीट कर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को दी सलाह, लिखा- ‘अगर कांग्रेस सचिन पायलट को राजस्थान का अगला सीएम उम्मीदवार नहीं करेगी घोषित, तो पार्टी एमपी की तरह हो जाएगी खत्म,’ KRK के ट्वीट को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा, ट्विटर पर विवादित पोस्ट्स के चलते हमेशा लोगो के निशाने पर रहने वाले KRK का राजस्थान की सियासत से क्या लेना? एक राजनीतिज्ञ ने की टिप्पणी- बॉलीवुड के अभिनेताओं और अभिनेत्रियों तक ही सीमित रहें KRK, नेताओं के लिए छोड़ दें राजनीति

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
अलवर में मंदिर तोड़ने के विरोध में डॉ किरोड़ी मीणा बैठे धरने पर, सीएम को फिर बताया ‘अब्दुल गहलोत खान’: अलवर के राजगढ़ में मास्टरप्लान के नाम पर कई मकान व दुकानों के साथ मंदिरों को ध्वस्त करने का मामला, राजगढ़ नगर निकाय ने बुलडोजर चला 300 साल पुराने शिव मंदिर को किया ध्वस्त, मंदिर तोड़ने की घटना के बाद प्रदेश की राजनीति में आया सियासी बवाल, बीजेपी के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे राजगढ़, मंदिर तोड़े जाने की खबर मिलते ही दिल्ली से सीधे रवाना होकर राजगढ़ पहुंचे और थाने के सामने बैठे धरने पर, इस दौरान किरोड़ी मीणा ने सीएम अशोक गहलोत पर साधा निशाना, एक बार फिर सीएम गहलोत को बताया ‘अब्दुल गहलोत खान’, ट्वीट कर सांसद मीणा ने कहा- राजगढ़ में 300 वर्ष पुराने शिव मंदिर को तोड़ने के विरोध में मैं यहीं पुलिस थाने के सामने बैठा हूं धरने पर, यह मंदिर तोड़ा गया है सरकार की मिलीभगत से, मैंने कुछ दिन पहले कहा था कि “गहलोत” बन गया है अब्दुल गहलोत खान, आज उन्होंने फिर से साबित कर दिया कि वे बहुसंख्यक समाज के हैं खिलाफ
Next article
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img