अलवर में मंदिर तोड़ने के विरोध में डॉ किरोड़ी मीणा बैठे धरने पर, सीएम को फिर बताया ‘अब्दुल गहलोत खान’: अलवर के राजगढ़ में मास्टरप्लान के नाम पर कई मकान व दुकानों के साथ मंदिरों को ध्वस्त करने का मामला, राजगढ़ नगर निकाय ने बुलडोजर चला 300 साल पुराने शिव मंदिर को किया ध्वस्त, मंदिर तोड़ने की घटना के बाद प्रदेश की राजनीति में आया सियासी बवाल, बीजेपी के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे राजगढ़, मंदिर तोड़े जाने की खबर मिलते ही दिल्ली से सीधे रवाना होकर राजगढ़ पहुंचे और थाने के सामने बैठे धरने पर, इस दौरान किरोड़ी मीणा ने सीएम अशोक गहलोत पर साधा निशाना, एक बार फिर सीएम गहलोत को बताया ‘अब्दुल गहलोत खान’, ट्वीट कर सांसद मीणा ने कहा- राजगढ़ में 300 वर्ष पुराने शिव मंदिर को तोड़ने के विरोध में मैं यहीं पुलिस थाने के सामने बैठा हूं धरने पर, यह मंदिर तोड़ा गया है सरकार की मिलीभगत से, मैंने कुछ दिन पहले कहा था कि “गहलोत” बन गया है अब्दुल गहलोत खान, आज उन्होंने फिर से साबित कर दिया कि वे बहुसंख्यक समाज के हैं खिलाफ
RELATED ARTICLES