पंजाब में ‘कैप्टन’ हटे तो किसे मिलेगी कमान?, अमरिंदर की हुई विदाई तो और बढ़ जाएगी रार!: बागी ग्रुप के दबाव में अगर कैप्टन अमरिंदर सिंह को छोड़नी पड़ी कुर्सी तो क्या होगा पंजाब कांग्रेस का भविष्य, पंजाब कांग्रेस के सामने बड़ा सवाल किसे सौंपी जाएगी कमान, बागी ग्रुप की अगुवाई कर रहे सुखजिंदर रंधावा रखते हैं सीएम बनने की इच्छा, लेकिन ऐसा करने पर कैप्टन ग्रुप के विधायक हो जाएंगे नाराज, पंजाब में अभी मुख्यमंत्री और पार्टी प्रधान दोनों ही है सिख चेहरे, इससे हिंदू और सिखों के तालमेल का सियासी गणित है गड़बड़ाया, क्या ऐसे में किसी हिंदू चेहरे को 5 महीने के लिए दी जा सकती है CM की कुर्सी?, ऐसी स्थिति में सुनील जाखड़ का नाम आ रहा है सामने, पूर्व प्रधान लाल सिंह भी इन दिनों कैप्टन के बने हुए हैं करीबी, सांसद प्रताप सिंह बाजवा भी लंबे समय से सीएम की कुर्सी पाने की कोशिश, इनके अलावा राजिंदर कौर भट्ठल पर भी टिकीं हैं नजरें, भट्ठल पहले भी रह चुकी हैं सीएम
RELATED ARTICLES